अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर के विभिन्न मंदिरों में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्ति की बयार बहेगी। मंदिरों में देव दिवाली पर भव्य दीप दान के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस दौरान अचल सरोवर एक लाख से अधिक दीपकों की रोशनी में नहाएगा। साथ ही मार्गशीर्ष माह शुरु होने पर मंदिरों में सुबह और संध्या काल आरती के समय के साथ भोग-प्रसादी में भी बदलाव शुरु हो जाएगा। अचल सरोवर पर विभिन्न संगठनों द्वारा दीपदान किया जाता है। पूरे अचल पर दीपकों की लाइन नजर आएगी। इसको लेकर मंगवार को ही तैयारियां पूरी कर ली गई। सरोवर पर लाइट की व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्य मंदिर गिलहराज मंदिर में एक लाख इक्कीस हज़ार एक सौ इक्कीस दीपों से दीपदान होगा। शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो...