दुमका, नवम्बर 6 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा के पंचवाहिनी शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदिवासी समुदाय ने नवान्न पर पूजा-अर्चना किया। धार्मिक अनुष्ठान से ग्रामीण भक्ति भाव विभोर हो गए। संताल जाति, खिरवार समाज कार्तिक पूर्णिमा पर पूरी भक्ति भाव श्रद्धा के साथ प्रकृति के पेड़, पौधे,सूर्य,चांद भैरो, शिव पार्वती, गणेश लक्ष्मी, विष्णु देवी देवताओं का पूरी श्रद्धा नेम निष्ठा के साथ भक्ति भाव विभोर होकर पूजा अर्चना किए। दो दिनों के उपवास में रहकर अपने कुलदेवी देवताओं का संताली संस्कृति रीति रिवाज से पूजा अर्चना भजन कीर्तन किया। इस भक्ति भाव पूजा अर्चना में पूरा क्षेत्र हर हर महादेव से गूंजायमान हो उठा। इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में गुरु माता मायनों हांसदा, सुमी हांसदा,रानी किस्कू, गुरु बाबा शैतान पावरिया, डायना हांस...