नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिहार समेत विभिन्न जगहों पर आज कार्तिक पूर्णिमा की धूम है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों के ऑटो क़ो हाइवा ने ठोकर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा परसा बाजार थाना क्षेत्र सिमरा के पास हुआ है। इस हादसे में बच्चा और महिला मिला कर 12 जख़्मी भी हुए हैं। सभी क़ो इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घटना सुबह 5 बजे की है l इस भयानक सड़क हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गया।मोतिहारी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ इधर मोतिहारी जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के विभिन्न नदियों में स्नान के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिले के बूढ़ी गंडक नदी के बारा घाट, गंडक नदी के गोविंदगंज घ...