रायबरेली, नवम्बर 5 -- रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह सूर्योदय के पूर्व से ही श्रद्धालुओं में गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया। प्रांतीय मेले डलमऊ गंगा तट पर, ऊंचाहार की गोहाना घाट पर, गेगासों मुझे गंगा तट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ डलमऊ के गंगा तट पर है। यहां पर करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। भोर से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ वह समय के साथ बढ़ता ही रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। घाटों पर किसी भी घटना को रोकने के लिए गोताखोर भी तैनात रहे। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने भी घाटों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...