हापुड़, अगस्त 26 -- कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले गंगा मेले को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में कुंभ मेला प्राधिकरण में विशेष कार्यधिकारी रही आकांशा राणा ने भी अपने अनुभव को साझा किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अफसरों को जो जिम्मेदारी दी जाए, वह समय से पूरी कर लें। मेले में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। घाटों के साथ साथ गंगा को भी स्वच्छ बनाए रखें। मेला मार्गों पर भी सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। समय से सभी व्यवस्था पूरी कर ली जाए। विभिन्न विभागों...