गुमला, जनवरी 24 -- गुमला प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा रोड स्थित कार्तिक नगर निवासी फूलमनी देवी के घर चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर फुलमनी देवी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में फूलमनी देवी ने बताया कि 21 जनवरी को वे अपने परिवार के साथ डुमरला गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गई थीं। घर बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है।चोरों ने गोदरेज अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये से अधिक नगद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। फुलमनी देवी के अनुसार इस घटना से उन्हें करीब दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़िता ने पुलिस से...