चाईबासा, अक्टूबर 29 -- चाईबासा । स्वतंत्रता सेनानी, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक, पूर्व लोकसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री आदिवासियों के शैक्षणिक संस्कृतिक सामाजिक उत्थान की मुखर आवाज कार्तिक उरांव के जयंती पर कांग्रेस भवन , चाईबासा में कांग्रेसियों ने बुधवार को उनके चित्र पर माल्‍यार्पण कर कोटि-कोटि नमन किया। जिसके उपरांत उनके जीवन कृत्य पर परिचर्चा की गई । परिचर्चा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि महान व्यक्ति अपने कार्य, विचार एवं सेवा से लोगों के मध्य अपनी अमिट छाप सदा के लिए छोड़ जाते है। वे महान आत्मा समाज के उत्थान व विकास के लिए ही अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते है। कार्तिक उरांव भी इसी तरह के महापुरूष थे, जिनका सम्पूर्ण जीवन एक कर्मयोगी का था। एक किसान परिवार में जन्म लेकर शिक्षा व श...