कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर। रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी व कानपुर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से तीन दिवसीय रागेंद्र स्वरूप प्रथम कानपुर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज शुक्रवार से हुआ। कल्याणपुर स्थित एकेडमी में शुरू हुई प्रतियोगिता में शहर के करीब 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन अंडर-15 बालक एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पार्थ जौहरी, शान सिंह, हम्माद खान, कार्तिक शुक्ला, श्रेयांशु रंजन, गौरव शुक्ला, रुशांक मेहरोत्रा, आर्यमन खंडेलवाल ने अपने-अपने मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-15 बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में पार्थ जौहरी ने अभिनव वर्मा को 30-14 से पराजित किया। शान सिंह ने नचिकेत मिश्रा को 30-15 से हराया। हम्माद खान ने पलाश शुक्ला को 30-19 से पराजित किया। कार्तिक शुक्ला ने विराट राणा को 30-5 से ...