पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव मोहनपुर जप्ती के रहने वाले अवनीश पुत्र आनंदपाल ने एसडीएम को दिए पत्र में बताया कि कोटेदार ने राशन कार्ड बनवाने के नाम उनसे दो हजार रुपए ले लिए। एक साल बरतने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बनवाया। आरोप है अन्य लोगों से भी उगाही की गई। वितरण के दौरान कोटेदार पर कार्ड धारकों को राशन कम देने का भी आरोप है। अवनीश ने नेजांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...