लातेहार, अक्टूबर 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की जिप सदस्य संतोषी कुमारी ने जविप्र से कार्डधारियों को राशन वितरण में घोर अनियमितता बरतने की शिकायत विभागीय मंत्री से की है। जिप सदस्य संतोषी कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण एवं विभिन्न माध्यमों से जन वितरण प्रणाली के आदिम जनजाति परिवारों सहित अन्य कार्डधारकों को राशन वितरण में गंभीर अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत मिल रही है, जो अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक बात है। इसमे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की लापरवाही को ही दर्शाता है। जन वितरण प्रणाली के डीलरों को गोदाम से निर्धारित से कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस कारण डीलर लाभुकों को कम राशन दे रहे हैं। सभी जन वितरण प्रणाली के डीलरों को गोदाम से किसी भी परिस्थिति में एक किलो भी कम राशन नही लेने के लिए कहा गया है। किसी भी कार्डधारी क...