रांची, सितम्बर 11 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से दो दिनों की मशक्कत के बाद कारो नदी में बहकर आए अज्ञात व्यक्ति का शव गुरुवार को सातधारा के समीप से बरामद किया है। बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम को कुल्डा जंगल के पास कारो नदी में ग्रामीणों ने एक शव देखे जाने की जानकारी तोरपा पुलिस को दी थी। रात होने और पास के जंगल में हाथियों के विचरण करने के कारण पुलिस वहां नहीं जा पायी। बुधवार की सुबह पुलिस पहुंची तो शव नहीं मिला। काफी खोजबीन करने के बाद भी शव नहीं मिला। आशंका जतायी गयी की नदी में अचानक पानी का तेज बहाव हो जाने के कारण शव बह गया। गुरुवार सुबह को एनडीआरएफ की टीम पहुंची। थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम एनडीआरएफ की टीम के साथ कुल्डा के पास से नदी में उतरकर खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद सातधारा से डेढ़...