गुड़गांव, जनवरी 24 -- गुरुग्राम ,प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी के सेक्टर-29 स्थित एक निजी कंपनी से करीब दो करोड़ पांच लाख रुपये के तारकोल की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। कारोबारी ने जब आरोपियों से सामान के रुपये मांगे,तो जान से मारने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये की अवैध वसूली भी कर डाली। जालसाजों ने खुद को राजस्थान की प्रतिष्ठित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का मालिक बताकर और राज्य सरकार के फर्जी एक्सीलेंस लेटर दिखाकर इस वारदात को अंजाम दिया। आर्थिक अपराध शाखा की की लंबी जांच के बाद अब सेक्टर-29 थाना पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंदिर में हुई मुलाकात से शुरू हुई सेक्टर-29 स्थित इकोस डेली वे एलएलपी के पार्टनर ईशान जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के राजघाट के हनुमान मंदिर में जाते थे। इस दौरान अक्तूबर 2023 मेंह...