फतेहपुर, जनवरी 24 -- खागा। प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एडीए कॉलोनी प्रीतमनगर निवासी कोयला कारोबारी दिनेश कुमार जैन शनिवार दोपहर अपने पुत्र पारस जैन तथा चालक इमरान के साथ कार से खागा की ओर जा रहे थे। हाईवे स्थित ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर अचानक एक बाइक सवार युवक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब कारोबारी पक्ष ने बाइक सवार से बातचीत कर मामला शांत करने का प्रयास किया, तभी कुछ ही देर में सात आठ युवक वहां आ पहुंचे और तीनों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से पिता पुत्र व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि पीड़ित कोयला व्यापारी ने पुलिस से की गई अपनी शिकायत वापस ले ली। कोतवाली प्रभारी रमेश कुमार पटेल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने लिखित रूप में दिया है कि उन्हें इस घटना में कोई कार्रवाई नहीं चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...