कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर। तीन करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में कारोबारी ने पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल से शिकायत की है। पुलिस आयुक्त ने एसीपी रंजीत कुमार को जांच सौपी है। किदवई नगर नौबस्ता निवासी गौरव सिंह भदौरिया भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा, संजय सिंह भदौरिया, मनोज सिंह भदौरिया, प्रकाश गुप्ता के साथ शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। पुलिस आयुक्त को उन्होंने बताया कि वह एनएचएआई में ठेकेदारी भी करते हैं। इसी दौरान किदवई नगर के रज्जन बाजपेयी ने भी ठेकेदारी करने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद दोनों मिलकर काम करने लगे। इस दौरान काम का करीब 30 करोड़ रुपये रज्जन के खाते में आया तो उन्होंने पैसा भी दिया। बाद में तीन करोड़ रुपये रोक लिए। इस मामले में एसीपी रंजीत कुमार ने जांच शुरू कर दी है। उधर, रज्जन बाज...