गाज़ियाबाद, जनवरी 14 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरम चौकी के पास मंगलवार रात कार सवारों द्वारा कारोबारी को पहले कार से कुचलने की कोशिश और फिर नीचे गिराकर लाठी-डंडों से अधमरा करने का मामला सामने आया है। भीड़ ने पीछा किया तो आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। कविनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। कविनगर थानाक्षेत्र के कैलाशपुरम निवासी राजेश कुमार का रईसपुर के पास जैविक खाद का प्लांट है, जहां वह अपने बेटे के साथ कारोबार संभालते हैं। परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे उनका बेटा ऋषि गोविंदपुरम के पास सड़क किनारे एक ठेले से मूंगफली खरीद रहा था। उसी दौरान एनडीआरएफ रोड की ओर से तेज रफ्तार कार आई, जिसमें आरोपी आयुष तेवतिया अपने दो साथियों के साथ सवार था। आरोप है कि...