लखनऊ, अक्टूबर 3 -- महानगर में स्क्रैप कारोबारी के बेटे ने शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से मिडलैंड अस्पताल के पास स्कूली वैन को टक्कर मार दी। इससे वैन सवार माउंट कार्मल स्कूल की नौ छात्राओं में दो घायल हो गईं। बच्चियों को अस्पताल ले जाने के बजाय कारोबारी के बेटे ने वैन चालक को सड़क पर खींच लिया और उसे पीटने लगा। शोर सुनकर दौड़े आस-पड़ोस के लोगों ने कारोबारी के बेटे के चंगुल से चालक को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। घायल बच्चियों को महानगर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी महानगर अंकित कुमार ने बताया कि तफ्तीश में पता चला कि फॉर्च्यूनर त्रिदेव इंटरप्राइजेज के नाम रजिस्टर्ड है। यह फर्म अलीगंज के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी सुशील कुमार अग्रवाल की है। सुशील का बेटा रजत फॉर्च्यूनर चला रहा था। ...