नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पंजाबी बाग इलाके में 17 जनवरी को एक केबल कारोबारी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपी मीनू और मनीष के कब्जे से 65 लाख रुपये के सोने, 10 लाख रुपये के चांदी के गहने, 80,499 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस फिलहाल चोरी के मास्टरमाइंड मीनू के पति शंकर की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, 17 जनवरी को मधुबन एन्क्लेव स्थित एलआईजी फ्लैट्स में चोरी की सूचना मिली। शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वह 16 जनवरी को रिश्तेदार की शादी में गए थे और लौटने पर खिड़की की ग्रिल टूटी और अलमारी का लॉकर खुला पाया। जांच में लगभग 80-85 लाख रुपये के गहने और नकद चोरी होने का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में सुबह 03:17 बजे दो नकाबपोश लोगों को घर में प्रवेश करत...