अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा, संवाददाता। कारोबारी के घर में घुसकर मारपीट की गई। दूसरे समुदाय के आरोपी बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने घटना के पांच महीने बाद मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला लकड़ा में कारोबारी चंद्रपाल सिंह का परिवार रहता है। उनके साथ जुड़ी यह घटना बीती नौ अगस्त 2025 की है। उनका आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले हाजी मुजाहिद, जकी और वसीम ने उनके साथ घर में घुसकर मारपीट की थी। विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इसके बाद 23 सितंबर 2025 को चंद्रपाल सिंह अपने घर में मौजूद थे। उसी दौरान उमर, सद्दाम, सलमान और मारूफ ने घर में घुसकर हमला कर दिया। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खुद को घिरता देख आरोपी तब भी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित चं...