पटना, दिसम्बर 22 -- एसके पुरी थाना क्षेत्र निवासी उत्तर प्रदेश के कारोबारी की लापता 16 वर्षीय नाबालिग बेटी का छह दिन बाद भी सुराग नहीं मिल सका है। बीते गुरुवार की शाम किशोरी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की। बावजूद इसके किशोरी का कोई अता-पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस अब तकनीकी अनुसंधान में जुटी हुई है। किशोरी के परिजनों के मोबाइल फोन का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) निकलवाया जा रहा है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि किशोरी के पास अपना मोबाइल नहीं था। वह अपनी मां की मोबाइल फोन से अपनी सहेली और दोस्तों से बात करती थी। लिहाजा पुलिस अब किशोरी के परिजनों की सीडीआर निकलवा रही है। ताकि यह पता चल सके कि किन-किन से उसकी बात होती थी। पुलिस की मानें तो तकनीकी अनुसंधान में कई अहम सुराग मिल सकते हैं। जिसके...