अमरोहा, अगस्त 31 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत में छह शिक्षिकाएं घायल हो गईं। हादसे में कार सड़क पर पलट गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र के गांव शहवाजपुर डोर में स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में तैनात शिखा अग्रवाल, सुल्तानठेर में तैनात कविता, बल्दाना हीरा सिंह में नियुक्त अरुणा, फौंदापुर में तैनात कमला रावत, तपेड़ा बांसली में तैनात दीक्षा व बैरमपुर के स्कूल में नियुक्त शिक्षिका मीनाक्षी शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद कैब से घर लौट रही थीं। बिजौरा ढाल के पास शिक्षिकाओं से भरी कैब में पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिसमें कार सड़क पर ही पलट गई। उसमें सवार सभी शिक्षिकाएं घायल हो गईं...