सहरसा, जनवरी 13 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। संत बाबा कारु खिरहर नगर हॉल्ट का 22वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दो दिनों तक भगैत मंडली द्वारा पारंपरिक भगैत गायन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। उल्लेखनीय है कि इस हॉल्ट का उद्घाटन 12 जनवरी 2004 को तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. अरुण यादव एवं अखिल भारतीय भगैत महासंघ के अध्यक्ष देवनारायण उर्फ नुनू यादव रहे। अतिथियों ने कारु खिरहर नगर मोहल्ला नामकरण बोर्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसी नगर के नाम पर हॉल्ट का नाम कारु खिरहर नगर हॉल्ट रखा गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम में गहबर जागरण के बाद खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसमें जिले भर से आए भगैत गायक, पंजियार, मूलगैन एवं साधु-स...