हरिद्वार, जुलाई 15 -- भारतीय सेना की ओर से चलाए जा रहे कारवां टॉकीज अभियान के तहत कारवां मंगलवार को हरिद्वार पहुंचा। हरिद्वार की विभिन्न यूनिवर्सिटी में युवाओं में देशभक्ति और सेना में भर्ती के प्रति जागरूकता किया गया। हरिद्वार के भूमानंद नर्सिंग कॉलेज में पहुंचकर इस अनोखे अभियान की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सफल यात्रा के बाद यह प्रेरक कारवां हरिद्वार पहुंचा। यहां यह विभिन्न विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों का दौरा भी किया और छात्रों को सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। मालूम हो कि सेना के अधिकारी इस अभियान के तहत युवाओं से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें सेना में शामिल होने की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं, प्रशिक्षण की प्रकृति और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से समझाएंगे। अभियान के दौरान क्विज प्रत...