हापुड़, सितम्बर 1 -- हापुड़। हाईवे पर कार में लिफ्ट देकर कारपेंटर को लूटने वाले बदमाशों से बाबूगढ़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगने से वह घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से कार, तमंचा, कारतूस, 2900 रुपये बरामद किए हैं। फरार बदमाश की पुलिस का तलाश कर रही है। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस अलीपुर अंडरपास के पास बाबूगढ पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान अलीपुर गांव की ओर से एक सफेद रंग की संदिग्ध अर्टिगा कार आती दिखाई दी। पुलिस को देख कार चालक ने अंडरपास से गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। आनन फानन ने पुलिस ने घेराबंदी कर कार का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर कार एक ट्यूबवेल से टकरा...