मधेपुरा, दिसम्बर 20 -- कारतूस व खोखा के साथ दो गिरफ्तार कुमारखंड। पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल होने के मामले में दो आरोपी को एक कारतूस और दो खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। एसआई मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी। गुरुवार की रात लक्ष्मीपुर चंडीस्थान में स्टेट हाईवे पर पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगा। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड 3 निवासी प्रशांत कुमार के घर की तलाशी लेने पर दो खोखा और बिशनपुर कोड़लाही वार्ड आठ निवासी विकास कुमार की जेब से एक कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर अ...