बिजनौर, दिसम्बर 24 -- गांव कोट सराय में एक दुकान मालिक को कारतूस में लिपटे दो धमकी भरे पत्र मिले हैं। जिसमें एक महीने के भीतर दुकान बंद नहीं किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में व्यापारी ने तहरीर सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। गांव रायपुर खास उर्फ कोट सराय निवासी नसीम पुत्र मुन्ने ने बताया कि वह घर में ही बनाई हुई दुकान में किराने का काम करता है। मंगलवार सुबह दुकान खोली तो उसे दो कागज मिले। नसीम ने उनको खोला तो होश उड़ गए। दोनों कागजों में अलग-अलग दो कारतूस और कागजों पर धमकी भरे पत्र उसके लिए डाले गए थे। दोनों पत्रों में उसे एक महीने के अंदर दुकान बंद करने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके संबंध में उसने पहले अपने पर...