समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात सोनबरसा चौक के पास गश्ती के दौरान दो हथियार धंधेबाजों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट निवासी जाफर अहमद के पुत्र आजम तुला और अलाउद्दीन के पुत्र शहाबुद्दीन के रूप में की गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह के अनुसार, रात्रि गश्ती के दौरान संदिग्ध अवस्था में बाइक सवार दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली गई। जांच के क्रम में उनके पास से कारतूस बरामद होने के बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों युवक हथियार तस्करी गिरोह से जुड़े हैं और कारतूस की डिलीवरी के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुट...