बदायूं, नवम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के गायब होने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का कहना है कि युवती घर से सामान लेने के बहाने निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने एक युवक और उसके परिजनों पर साजिश के तहत युवती को गायब करने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिसौली कोतवाली के एक मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 25 अक्टूबर 2025 को घर से दूसरे वार्ड के रहने वाले कामरान पुत्र उस्मान के घर कारचोबी का सामान लेने के लिए गई थी। जब बेटी काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो वह दोपहर करीब दो बजे कामरान के घर पहुंचा और बेटी के बारे में पूछा। कामरान के घरवालों ने उसकी बेटी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इंक...