फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- बिंदकी। कारगिल युद्ध में शहीद शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर सलमान खान की स्मृति में उनके जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हे दवाएं वितरित की गई। खजुहा ब्लॉक के मिस्सी गांव में कारगिल शहीद मेजर सलमान खान की जयंती पर पैतृक गांव में एक कार्यक्रम हुआ। जहां सर्वप्रथम मेजर सलमान के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके बाद कानपुर के डेल्टा हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर गांव ही नहीं बल्कि आसपास गांवों के तमाम मरीज पहुंचे। करीब चार सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की। कांग्रेस नेता बाबर खान ने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर होना आवश्यक है। शहीद मेजर सलमान के बड़े भाई इकरार ने कहा कि भाई की याद में प्रतिवर्ष शिविर का आयोजन होता रहेगा। यह भी...