पीलीभीत, जून 14 -- कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती को लेकर भारतीय सेना के जवानों ने पूरनपुर पहुंचकर शहीद सुरेंद्र सिंह लवाड़ा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने उनके परिजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भारतीय सेना के जवानों ने शहीद जवान की पत्नी को कारगिल विजय दिवस प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया। जवानों ने बताया कि कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इसके तहत कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में वह लोग यहां आए और शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उनको सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...