लखनऊ, अगस्त 26 -- चौक स्थित सराफ के कारखाने से 203 ग्राम सोना लेकर कारीगर मामा-भांजा भाग निकले। सोने की कीमत 21 लाख रुपए है। पीड़ित ने चौक कोतवाली में सोमवार को आरोपी मामा-भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चौक के सोंधी टोला निवासी प्रसनजीत मंडल का काली बाजार में सर्वश्री मंडल जॉब वर्क नाम से ज्वेलरी का कारखाना है। प्रसनजीत मंडल के मुताबिक कारखाने में पश्चिम बंगाल सुलतानपुर घाटल मोदिनीपुर निवासी संजय ज्वेलरी बनाने का काम करता था। पश्चिम बंगाल चंद्रकोना निवासी उसके मामा मोहनलाल के कहने पर उन्होंने संजय को काम पर रखा था। प्रसनजीत मंडल के मुताबिक 28 जुलाई को उन्होंने संजय को 580 सोना ज्वेलरी बनाने के लिए दिया था। सात अगस्त को संजय ने कुछ सोने के जेवर बनाकर दिए। बचा हुआ करीब 203 ग्राम सोने के जेवर अगले दिन लाकर देने की बात कही थी। इसके बाद ...