हाथरस, अगस्त 25 -- कारखाने से मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोककर पीटा - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर का मामला - शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा हाथरस, संवाददाता। शहर के मोहल्ला रमनपुर में कारखाने से मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोककर आरोपियों ने मारपीट की। शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजनश्री पत्नी गंगासिंह निवासी बस्तोई थाना हसायन हाल निवासी नगला अलगर्जी थाना हाथरस गेट ने कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि बेटा पिन्टू पीतल कारखाने से मजदूरी करके लौट रहा था। रास्ते में पहले से मौजूद रुद्र पुत्र नन्दू निवासी रामलीला ग्राउण्ड, शौर्य निवासी गैलेक्सी होटल के पास, देवेश पुत्र राजकुमार...