नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की ताजा तिमाही सर्वे रिपोर्ट के अनुसार देश के विनिर्माण क्षेत्र में लगातार मजबूती बनी हुई है। बीती तिमाही में करीब 91 प्रतिशत कंपनियों ने बताया कि उनका उत्पादन पहले जैसा या उससे बेहतर रहा है। जबकि उससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 87 प्रतिशत था। इससे साफ है कि भारतीय उद्योग में भरोसा और गतिविधियां दोनों बढ़ रही हैं। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लागत बढ़ने, वैश्विक अनिश्चितता और मांग से जुड़ी कुछ चुनौतियां अभी बनी हुई हैं। अगर इन समस्याओं पर काबू पा लिया गया तो आने वाले समय में उद्योग की रफ्तार और तेज हो सकती है। फिक्की की विनिर्माण पर तिमाही सर्वे रिपोर्ट में आठ बड़े क्षेत्रों का आकलन किया गया। इनमें ऑटो कंपोनेंट, कैपिटल गुड्स, केमिकल, फर...