उन्नाव, जनवरी 22 -- बांगरमऊ। गुरुवार को कायाकल्प विभाग की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कायाकल्प टीम ने मौजूद डॉक्टर कोमल ने औचक निरीक्षण कर हक़ीक़त देखी। अस्पताल परिसर में गंदगी मिली तो वह नाराज हुई जमकर फटकारा भी। उन्होंने ऑक्सीजन, लैब, एक्सरे कक्ष, जच्चा बच्चा कक्ष, प्रसव कक्ष व महिला भर्ती वार्ड को व्यवस्थित रखने के आदेश दिए। जांच के दौरान चिकित्साधीक्षक मुकेश कुमार तथा चिकित्सक सुनील राठौर,नीरज शुक्ला, आफताब, पियूष मिश्रा,अशोक वर्मा, प्रतिभा सिंह एवं फार्मासिस्ट प्रेम कुमार, आर बी सिंह राजपूत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...