नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए शनिवार को कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का दौरा किया। टीम ने सभी सुविधाओं का आकलन किया। टीम के डॉ. साकेत अरोड़ा और डॉ. मनीष ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। दोनों ने ओपीडी, आईपीडी, ऑपरेशन थिएटर, और अन्य विभागों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन को भी परखा। टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। साथ ही उनकी कार्यप्रणाली और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...