बदायूं, अक्टूबर 11 -- बदायूं। जिला महिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया तो पूरा अस्पताल क्लीन और व्यवस्थित हो गया। इतनी ज्यादा साफ-सफाई कराई गई और वाहनों को व्यवस्थित कर दिया गया कि अस्पताल चाकचौबंद नजर आया है। टीम को फिर भी छुटपुट खामियां मिली हैं। फिलहाल कायाकल्प की टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर ले गई है। शासन को रिपोर्ट करेंगे। शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल में कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया। कायाकल्प की टीम पहुंचने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में खलबली मच गईं। सीएमएस डॉ. शोभा अग्रवाल ने अस्पताल को पूरी तरह साफ करा दिया। पूरा अस्पताल साफ और स्वच्छ करा दिया और सभी कर्मचारी बर्दी में आ गए। वहीं वाहनों को व्यवस्थित करा दिया। इस दौरान कायाकल्प से पहुंचे डाक्टर शेखर और डॉक्टर तौकीर नवी जिला क्वालिटी परामदर्शदाता ने परिसर...