गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। भटनागर सभा गाजियाबाद ने मधुबन बापूधाम के चित्रांश सेवा ट्रस्ट भवन में अपना स्थापना दिवस मनाया। श्री चित्रगुप्त महाराज को माल्यार्पण और आरती के बाद प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद भटनागर ने बताया कि सभा की स्थापना नौ सितंबर 1999 को एचएन भटनागर ने की थी। सभा हर साल वैवाहिक परिचय सम्मेलन करती है। इस वर्ष का कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 21 दिसंबर 2025 को होगा, जिसके पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। वहीं, महासचिव केके भटनागर ने सभा के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान सभा के उद्देश्यों के साथ भटनागर बिरादरी में आपसी सहयोग, सामंजस्य, एक दूसरे की मदद करने और युवक-युवतियों के विवाह में आने वाली अड़चनों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में एसके भटनागर, सतीश गोपाल भटनागर, ...