मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- मिर्जापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तरफ से जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही चित्रांश और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य लोगों को सम्मानित किए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. डीएल श्रीवास्तव, डा. अरविंद श्रीवास्तव, ई. यूसी श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, किरन श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव और संचालन जिला महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर महेश कुलश्रेष्ठ, राजनारायण श्रीवास्तव, केवीलाल श्रीवास्तव. संजय श्रीवास्तव अजीत, प्रभात, अरूण व संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...