कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कोडरमा जिला की साप्ताहिक बैठक गुमो स्थित जिला उपाध्यक्ष शक्ति कांत सिन्हा के आवास पर जिला अध्यक्ष श्री आनंद मोहन वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में 'हर घर चित्रगुप्त-घर-घर चित्रगुप्त' अभियान के तहत जिले भर में संपर्क अभियान चलाकर समाज को संगठित एवं जागरूक करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष आनंद मोहन वर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी चित्रांश परिवार के आवास पर बैठक आयोजित करें, ताकि परिवारों से प्रत्यक्ष संपर्क स्थापित कर समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इसी क्रम में अगली साप्ताहिक बैठक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 11 बजे, बिशुनपुर रोड स्थित डीवीसी चौक, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ...