गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर क्लब सभागार में कायस्थ पार्टी के महासम्मेलन में रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ पार्टी किसी दल की पिछलग्गू नहीं बनेगी। पार्टी आगामी जिला पंचायत से लेकर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। उपलब्धियों पर उन्होंने कहा कि मात्र दो वर्ष में प्रदेश के 25 जनपदों में संगठन मजबूती से कार्य कर रही है। प्रमुख महासचिव रमन श्रीवास्तव ने आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को सक्रिय और मजबूत करने के लिए आह्वान किया। गोरखपुर मंडल अध्यक्ष अमरेश श्रीवास्तव ने सघन सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने की अपील की। सम्मेलन को डॉ एसके लाल, अपराजिता सिन्हा संजय श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, राजेश चंद्र, अनूप लाल, गौरव उत्तम, गौतम लाल, विजय श्र...