प्रयागराज, सितम्बर 3 -- कायस्थ पाठशाला के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी राघवेन्द्र नाथ सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न और पाठशाला के अधिकार की चाबी भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पाठशाला के समग्र विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त महामंत्री एडी कौटिल्य, महामंत्री कुलदीप नारायण श्रीवास्तव, रोहित नाथ सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, जयंत श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, शिवकृष्ण श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...