नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- एशेज में इंग्लैंड की दुर्गति के बावजूद पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपने उस बयान पर कायम हैं कि पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम 2010 के बाद की सबसे कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व गेंदबाज अपने बयान पर तब कायम है जब ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 दिन में एशेज सीरीज अपने नाम कर लिया है। उसने अब तक खेले गए तीनों मैचों में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। इंग्लिश टीम के ऊपर अब 5-0 ही हार का खतरा मंडरा रहा है। एडिलेड में खेले गए एशेज के तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 'फॉर द लव ऑफ क्रिकेट' पॉडकास्ट में कहा, 'क्या मुझे वो कहने के लिए पछतावा हो रहा है? नहीं।' ब्रॉड ने दलील दी कि सीरीज से पहले उनका आंकलन इस पर आधारित था कि कैसे मुकाबले में मोड़ आ सकता है। उन्होंने कहा, 'मैंने ये कह...