रिषिकेष, दिसम्बर 31 -- इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम शुरू करने से पहले ही एक व्यक्ति जालसाज के चंगुल में फंस गया। उसकी टाइल्स के लिए सीमेंट की ऑनलाइन खरीद को लेकर एक व्यक्ति से डील हुई। इसमें सीमेंट के 640 बैग के लिए करीब पौने दो लाख रुपये दिए। सीमेंट नहीं पहुंचने पर धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरविंदर सिंह निवासी तूर कॉलोनी आर्यनगर डोईवाला ने तहरीर दी। बताया कि उसे इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम शुरू करना था। इसके लिए 20 दिसंबर को ऑनलाइन खरीद के लिए सर्चिंग की। इसमें एक मोबाइल नंबर मिला। इस पर श्रीकांत मिश्रा नामक शख्स से बात हुई। उससे सीमेंट की कीमत पूछी, तो 640 रुपये के बैग का मूल्य 265 रुपये प्रति दर से बताया। एक हजार बैग पर पांच रुपये प्रति बैग छूट का ऑफर भी दिया। उ...