हरिद्वार, जून 10 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों से कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती दिखाएंगे, उनके खिलाफ वेतन रोकने सहित सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को यह बात उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में बैठक के दौरान कही। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि अब से किसी भी बैठक में अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रतिनिधि बनाकर नहीं भेजा जाएगा। सभी विभागाध्यक्ष स्वयं प्रतिभाग करें और योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ आएं। जिलाधिकारी की पूर्व स्वीकृति के बिना किसी भी प्रतिनिधि को बैठकों में शामिल नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। योजना का लाभ जरूरतमंद और वंचित वर्ग तक ही पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय पर...