भागलपुर, जनवरी 1 -- नगर परिषद का सफाई कार्य कर रहे एनजीओ के सफाईकर्मी के हड़ताल पर रहने से सफाई व्यवस्था शहर में चरमरा गई है। लगातार शहर में गंदगी की हालत बिगड़ी देख मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वच्छता मजदूरों के साथ लगभग चार घंटे तक बैठक की और सफाई कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाया। अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि को उम्मीद थी कि बुधवार से सफाईकर्मी काम पर लौट आएंगे, लेकिन सफाईकर्मी बुधवार को काम पर नहीं आए। जिससे नगर में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। नगर परिषद के सभापति ने बताया कि मंगलवार को हुई वार्ता के बाद उम्मीद थी कि सफाईकर्मी काम पर बुधवार से लौट जाएंगे, लेकिन वे काम पर नहीं लौटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...