पटना, दिसम्बर 18 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की कोशिश करने का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत चरम पर है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी अब सीएम के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश का इंटेंशन (मंशा) खराब नहीं था। सीएम ने महिला से कहा होगा कि अगर काम पर जा रहे हैं तो हिजाब पहनने की क्या जरूरत है। हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "जानबूझकर कोई बात होती तो हम कह सकते थे। अगर उनका (नीतीश) इंटेंशन खराब होता, तो हम भी कहते कि गलत हुआ है। उनका इंटेंशन गलत नहीं था। बहुत लोग जुल्फें रखते हैं, तो कहते हैं कि ये क्या रखा हुआ है। एक्सीडेंटली बेटी-बहू समझकर उन्होंने बात की होगी। इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।" बता दें कि पिछले दिनो...