बेलगावी, दिसम्बर 19 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही। डिप्टी सीएम डिनर डिप्लोमैसी से मामला सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच सीएम सिद्दारमैया ने फिर कह दिया है कि उन्होंने कभी नहीं कहाकि वह ढाई साल तक ही सीएम रहेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को राज्य कांग्रेस में संभावित नेतृत्व परिवर्तन के बारे में अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा कि वह पांच साल के लिए चुने गये हैं और अपना कार्यकाल पूरा करने का इरादा रखते हैं। सिद्दारमैया ने कर्नाटक विधानसभा में कहाकि मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं तब तक रहूंगा जब तक पार्टी आलाकमान आदेश नहीं देता। मैं पांच साल के लिये चुना गया हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल को बांटने के लिए उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ कोई सत...