लातेहार, जनवरी 15 -- बेतला प्रतिनिधि । वन-विभाग के हुनर से रोजगार की प्रशिक्षित बेरोजगार छिपादोहर की केंड़ की महिला ललिता देवी काम की तलाश में पिछले एक साल से विभाग के दफ्तरों का चक्कर लगा रही है। पर उसे अबतक विभाग द्वारा रोजगार मुहैया नहीं कराया गया है। इस संबंध में महिला ललिता ने बताया कि वन विभाग के हुनर से रोजगार योजना के तहत वर्ष 2024 के दिसंबर माह में प्रशिक्षण प्राप्त की है। इसके बाद भी काम मांगने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा उसे काम नहीं दिया गया है। इधर मामले में पीटीआर के पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि हुनर से रोजगार का प्रशिक्षण पाने के बाद अधिकांश युवक-युवती काम करना पसंद नहीं करते। काम देने के बाद भी वे बिना कोई कारण बताए, भाग जाते हैं। इसके बाद भी यदि कोई महिला काम मांग रही है तो विभाग के द्वारा उसे काम जरूर और बहुत ...