नोएडा, जुलाई 15 -- नोएडा। एक कारपेंटर (बढ़ई) को मालिक से मजदूरी मांगना महंगा पड़ गया। पांच दिन पूर्व दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मालिक ने उसे पीटकर घायल कर दिया। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने बढ़ई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। होशियारपुर गांव में रहने वाले सद्दाम ने पुलिस को बताया कि वह कारपेंटर हैं। पिछले सात माह से सेक्टर-53 में रहने वाले विनोद शर्मा के घर में काम कर रहे हैं। 10 जुलाई को विनोद शर्मा से काम के रुपये मांगे। आरोप है कि मालिक भड़क गए और गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान सद्दाम को काफी चोट आईं। एक्सरे कराने पर दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर का पता चला। पीड़ित ने बताया कि शुरुआत में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की थी। अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ...