नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- हॉलमार्किंग शुरू होने के तीन महीनों के भीतर चांदी के 17.35 लाख से अधिक गहने विशिष्ट पहचान संख्या एचयूआईडी के साथ जारी किए जा चुके हैं। वहीं, सरकार ने जीएसटी रिटर्न प्रणाली में बड़ा बदलाव करने की तैयारी की है। इसके तहत अगले वित्तीय वर्ष से जीएसटीआर-3बी रिटर्न पूरी तरह अपने-आप (ऑटोमैटिक) भरा जाएगा हालांकि चांदी की हॉलमार्किंग योजना एक सितंबर, 2025 से स्वैच्छिक बनी हुई है, लेकिन हॉलमार्क वाले किसी भी चांदी सामग्री के लिए विशिष्ट पहचान एचयूआईडी की मार्किंग ज़रूरी कर दी गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ''चांदी के गहनों में एचयूआईडी हॉलमार्किंग शुद्धता आश्वासन को मज़बूत करने और नकली हॉलमार्किंग के चलन को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।'' भारतीय मानक ब्यूरो (ब...