कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, निप्र: श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय द्वारा 23 दिसंबर को संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनी 30 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी। इंटर उत्तीर्ण युवक व युवती रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को 11 से 25 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा। 18 से 35 आयु वर्ग के युवक युवती, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र व नियोजनालय का निबंधन प्रमाण पत्र के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...